कसौली/सोलन :कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway 5)पर सनवारा टोल में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही. शनिवार को टोल के तीन बूथों पर तकनीकी खराबी आने के चलते बंद कर दिया गया. इससे वाहन चालकों को शिमला से कालका की तरफ जाने में परेशानी झेलनी होगी. बताया जा रहा है कि सोमवार तक यह तीन बूथ (three booths of sanwara toll closed)बंद रहेंगे. इसमें वीआईपी लेन बूथ भी शामिल है. हालांकि ,इस बूथ का प्रयोग केवल वीआईपी के लिए ही किया जाता है.
बता दें कि सोलन-परवाणू फोरलेन पर इस एनएच का पहला टोल प्लाजा सनवारा में लगाया गया. हाईवे पर जब से टोल लगाया गया तब से वाहन चालकों को कोई न कोई समस्या आ रही है. अधिकतर समस्या टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर को लेकर आ रही है. फास्टैग होते हुए भी कई बार लोगों को मैनुअल पर्ची कटवाने पर मजबूर होना पड़ता है, लेकिन शनिवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली लेन पर बने तीन बूथ में सिस्टम खराबी आने के बाद बैरिकेड लगा दिए गए.