हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच: सनवार टोल के तीन बूथ बंद, जानें कितने दिन आवाजाही में होगी परेशानी - Kalka Shimla National Highway 5

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway 5)पर सनवारा टोल में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही. शनिवार को टोल के तीन बूथों पर तकनीकी खराबी आने के चलते बंद कर दिया गया. इससे वाहन चालकों को शिमला से कालका की तरफ जाने में परेशानी झेलनी होगी. बताया जा रहा है कि सोमवार तक यह तीन बूथ (three booths of sanwara toll closed)बंद रहेंगे. इसमें वीआईपी लेन बूथ भी शामिल है. हालांकि ,इस बूथ का प्रयोग केवल वीआईपी के लिए ही किया जाता है.

three booths of sanwara toll closed
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच

By

Published : Mar 19, 2022, 9:12 PM IST

कसौली/सोलन :कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway 5)पर सनवारा टोल में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही. शनिवार को टोल के तीन बूथों पर तकनीकी खराबी आने के चलते बंद कर दिया गया. इससे वाहन चालकों को शिमला से कालका की तरफ जाने में परेशानी झेलनी होगी. बताया जा रहा है कि सोमवार तक यह तीन बूथ (three booths of sanwara toll closed)बंद रहेंगे. इसमें वीआईपी लेन बूथ भी शामिल है. हालांकि ,इस बूथ का प्रयोग केवल वीआईपी के लिए ही किया जाता है.

बता दें कि सोलन-परवाणू फोरलेन पर इस एनएच का पहला टोल प्लाजा सनवारा में लगाया गया. हाईवे पर जब से टोल लगाया गया तब से वाहन चालकों को कोई न कोई समस्या आ रही है. अधिकतर समस्या टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर को लेकर आ रही है. फास्टैग होते हुए भी कई बार लोगों को मैनुअल पर्ची कटवाने पर मजबूर होना पड़ता है, लेकिन शनिवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली लेन पर बने तीन बूथ में सिस्टम खराबी आने के बाद बैरिकेड लगा दिए गए.

इसके चलते शनिवार को दो ही लेन से वाहन निकल पाए. दो ही बूथ चलने के कारण रविवार को वाहन चालकों को यहां पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को वीकेंड मनाकर पर्यटक घरों को वापसी करेंगे.ऐसे में दो बूथ से ही काम चलाना मुश्किल होगा.वहीं, रनछोर कंपनी के मैनेजर महिंद्र पुंडियार ने बताया कि बूथ पर मरम्मत कार्य के चलते लेन को बंद किया गया. दो दिन तक यह काम चलेगा. वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि सनवारा टोल पर पांच बूथ आने व पांच बूथ जाने के लिए स्थापित है.

ये भी पढ़ें :होली के जश्न में खलल, गांधी चौक पर भिड़े 2 गुट, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details