हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, पीड़िता और उसके बेटे को पहले पिलाई बेहोशी की दवा - दुष्कर्म से जुड़ी शिकायत

नौकरी देने के बहाने महिला से दुष्कर्म. पुलिस ने मामले में तीनो आरोपियों को किया गिरफ्तार.  एक आरोपी होशियारपुर और दो आरोपी ऊना के रहने वाले.

three arrested in rape case  at  baddi
three arrested in rape case at baddi

By

Published : Nov 27, 2019, 6:07 PM IST

बद्दीः जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बद्दी से सटे हरियाणा के पिंजौर पुलिस थाना में एक महिला ने 19 नवंबर को दुष्कर्म से जुड़ी शिकायत दर्ज करवाई थी, अब ये मामला महिला थाना बद्दी में दर्ज किया गया है और पीड़ित महिला के बयान दर्ज हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने 19 नवंबर को पिंजौर थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ उसी के गांव के युवक और उसके अन्य दो साथियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पिंजौर थाना से यह मामला महिला थाना बद्दी में दर्ज किया गया और पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए गए.

वीडियो.

पुलिस के दर्ज किेए हुए बयान में महिला ने बताया कि उसने अपने गांव के युवक से नौकरी लगवाने के लिए कहा था. जिसके बाद 18 नवंबर को युवक ने उसे नौकरी के देने बहाने बद्दी बुला लिया. जिसके बाद महिला अपने 7 साल के बेटे के साथ बद्दी के लिए चल पड़ी तो आरोपी युवक ने फोन कर महिला को बद्दी की जगह पहले पिंजौर आने के लिए कहा.

महिला और बच्चे के पिंजौर पहुंचते ही आरोपी युवक उसे सनडोली स्थित किराए के मकान में ले गया और वहां कमरे में दो लड़के राकेश वे दीपू भी मौजूद थे. शिकायत के अनुसार महिला और उसके बेटे को कोल्ड-ड्रिंक पिलाई गई, जिसके बाद वो दोनों बहोश हो गए और आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया.

इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुष्कर्म के बाद आरोपी महिला और उसके बेटे बद्दी-पिंजौर हाईवे पर नानकपुरा के पास बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ गए. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय अंकित शर्मा वीपीओ पंजोहा थाना अंब जिला ऊना उम्र में हुई है और पेशे से बद्दी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता है. दूसरा आरोपी 28 वर्षीय राकेश कुमार अनदौरा थाना अंब जिला ऊना और तीसरा आरोपी 27 वर्षीय मनदीप पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी होशियारपुर बताया गया. राकेश और मनदीप दोनो पेशे से बद्दी में मैकेनिक का काम करते हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया की पिंजौर थाना से जीरो एफआईआर उन्हें प्राप्त हुई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक आरोपी पंजाब होशियारपुर का रहने वाला है और दो आरोपी जिला ऊना के रहने वाले हैं, जिन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details