बद्दी/सोलन: जिला के बद्दी में बाइक चोरी के मामले में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद साफी और माही निवासी शीतलपुर मांगा सिंह निवासी शाहपुर पोस्ट ऑफिस नानकपुर हरियाणा को हिरासत में लिया है और चोरी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश - बाइक चोर गिरोह बद्दी
बद्दी में बाइक चोरी के मामले में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद साफी और माही निवासी शीतलपुर मांगा सिंह निवासी शाहपुर पोस्ट ऑफिस नानकपुर हरियाणा को हिरासत में लिया है और चोरी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि थाना बद्दी में 25 तारीख को बाइक चोरी का मामला सामने आया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी हुई बाइक समेत गिरफ्तार किया है. जिसमें दो युवक बद्दी शीतलपुर के रहने वाले हैं. वह तीसरा आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. वही तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें:आमरण अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस द्वारा रात 2 बजे उठाने पर विधायक रामलाल ठाकुर ने जताई आपत्ति