हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Crime News: सोलन शहर में बीते दिनों हुई दो चोरियों के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी हुआ बरामद - Solan Crime News

सोलन जिले में अपराध को खत्म करने को लेकर सोलन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शहर में हुए पिछले दो चोरियों के मामले में सोलन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Solan Crime News) (Solan Police Arrested 3 thefts)

Solan police arrested 3 theft
सोलन पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 7:48 PM IST

एएसपी सोलन योगेश रोलटा

सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सोलन शहर में बीते दिनों दो बड़ी चोरियां हुई थी, जिसको लेकर सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों के जेवरात कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को बीडीओ कार्यालय सोलन के पास एक घर में चोरी की घटना हुई थी, जहां से लाखों के सोने की जेवरात चोरी हुई थी,जिसमें एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मोहाली से गिरफ्तार हुआ आरोपी:पुलिस के अनुसार, 23 अक्टूबर को मोहाली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी ने मुथूट फाइनेंस परवाणू में जेवरात गिरवी रखकर 42 हजार रुपये का लोन लिया था. पुलिस ने जांच कर सारा सामान जब्त किया है. एएसपी ने बताया कि आरोपी आदर्श राणा के खिलाफ 6 मामले चिट्टे के सोलन और सिरमौर में चल रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी मनिंद्र को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

वहीं, दूसरा मामला 29 अक्टूबर का है जहां शहर के ठोडो ग्राउंड के पास से भी एक कमरे से 2,67,000 रूपये के गहने और अन्य सामान की चोरी हुई है,जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी संतोष कुमार को शहर के न्यू बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी से चोरी किया हुआ समान भी जब्त कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड दिया जा रहा है. बता दें कि आरोपी पर पहले से 5-6 मामले चल रहे है.

ये भी पढ़ें:Solan Crime News: नशा तस्करों पर सोलन पुलिस का एक्शन, इस साल अबतक NDPS Act में 92 मामले दर्ज, 182 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 30, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details