सोलन: जिला में आगामी सप्ताह में अंडे व चिकन के आयात पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीसी केसी चमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. कुछ दिन पहले सोलन जिला के तहत नेशनल हाईवे के किनारे मृत अवस्था में मिले करीब 1,000 से ज्यादा मुर्गों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
हजार के करीब मिले मृत मुर्गे
जानकारी के अनुसार सोलन जिला के तहत पड़नेवाले नेशनल हाईवे सनवरा, जाबली व टनल के नजदीक करीब 1,000 से ज्यादा मरे हुए मुर्गे मिले थे. लगातार 4 दिनों तक हाईवे के किनारे मृत मुर्गे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इन मामलों के सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने इनके सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए जालंधर भेजा था और इसके बाद फाइनल रिपोर्ट के लिए इन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया.