हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर हिमाचल पहुंचे हजारों पर्यटक, सड़कों पर लगा लंबा जाम - Parwanoo toll plaza

मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने प्रदेश का (Tourist places in Himachal) रुख करना शुरू कर दिया है. इस वीकेंड बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को परवाणू सीमा एंट्री करने में ही दो घंटे का समय लग गया. उसके बाद फिर कसौली मार्ग पर भी उन्हें काफी जाम (Tourists reached kasauli) से होकर गुजरना पड़ा. आगामी चार दिन अवकाश होने के कारण शनिवार से ही पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में शुरू हो गई. जिसके चलते वीकेंड को पर्यटन क्षेत्र समेत कई जगहों पर जाम की समस्या बनी रही. पढ़ें पूरी खबर...

Tourists reached kasauli
कसौली पहुंचे पर्यटक.

By

Published : Jun 12, 2022, 10:20 AM IST

कसौली/सोलन: मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने प्रदेश का (Tourist places in Himachal) रुख करना शुरू कर दिया है. इस वीकेंड बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को परवाणू सीमा एंट्री करने में ही दो घंटे का समय लग गया. उसके बाद फिर कसौली मार्ग पर भी उन्हें काफी जाम (Tourists reached kasauli) से होकर गुजरना पड़ा. आगामी चार दिन अवकाश होने के कारण शनिवार से ही पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में शुरू हो गई. जिसके चलते वीकेंड को पर्यटन क्षेत्र समेत कई जगहों पर जाम की समस्या बनी रही.

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (kalka shimla national highway 5) पर हिमालयन एक्सप्रेस-वे परवाणू पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. यहां पर हिमाचल प्रवेश टोल टैक्स बैरियर से (Parwanoo toll plaza) लेकर पांच किलोमीटर तक पूरा दिन गाड़ियों की कतार लगी रही. वहीं पर्यटन क्षेत्र कसौली और चायल के सभी होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल हो गई है और पर्यटन क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं.

कसौली पहुंचे हजारों पर्यटक.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे राहत पाने के लिए पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसके चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. सनवारा टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम छह बजे तक 14,686 वाहनों की आवाजाही हुई है. इसमें अधिकतर वाहन हिमाचल की ओर आए हैं. सड़कों पर जाम के कारण पर्यटकों को वीकेंड पर काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

कसौली भी हुआ पैक:शनिवार कोगढखल से कसौली सड़क पर भी दिनभर वाहनों की कतारें लगी रहीं. पर्यटकों और लोगों को आधा किलोमीटर का सफर तय करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. इस कारण कई बस चालकों और सवारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी. अवकाश होने के चलते पर्यटक हिमाचल के पर्यटन क्षेत्रों में गर्मी से राहत पाने के लिए कसौली, शिमला, चायल और अन्य जगहों पर घूमने के लिए निकल पड़े हैं. हजारों की तादाद में पर्यटकों के आने से कारोबारी भी काफी खुश हैं.

चंद मिनटों में पार्किंग भी हो गई फुल:कसौली की पार्किंग भी हजारों वाहनों के आगे छोटी पड़ गई. हजारों की संख्या में वाहनों के कसौली पहुंचने के कारण पार्किंग चंद मिनटों में फुल हो गई. वहीं सेंटमेरी स्कूल के साथ लगती पार्किंग भी फुल हो गई. पार्किंग को लेकर लोगों में बहस भी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details