नालागढ़:औद्योगिक प्रदूषण पर्यावरण और जनजीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है. लगातार बढ़ता प्रदूषण से कई जीव जन्तुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. जहां सैनीमाजरा के पास मंगलवार सुबह हजारों की तादाद में मरी हुई मछलियां सरसा नदी के किनारे मिली.
ग्रामीणों का कहना है कि नालागढ़ के उद्योगों से छोड़े गए प्रदूषित पानी ने हजारों की संख्या में मछलियों को मौत की नींद सुला दिया. सोमवार देर शाम मछलियों के मरने का क्रम शुरू हुआ था जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा. प्रवासी मजदूरों को जब मछलियों के मरने की खबर लगी तो उन्होंने सरसा नदी का रूख किया और मछलियों को बोरियों में भर कर ले गए.
ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना एसडीएम नालागढ़ को दी. जिसके बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और सरसा नदी का दौरा कर पानी और मृत मछलियों के सैंपल लिए गए.