हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू, वरिष्ठ नागरिकों ने टीका लगवाकर लोगों से की ये अपील - सोलन में कोरोना वैक्सीनेशन

सोमवार से हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. लोग निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण करवा सकते हैं. राज्य सरकार ने प्रदेश भर के 66 निजी अस्पतालों की सूची जारी की है.

Third phase corona vaccination
हिमाचल में आज तीसरे चरण का वैक्सिनेशन शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:25 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में लोग सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण करवा सकते हैं. राज्य सरकार ने प्रदेश भर के 66 निजी अस्पतालों की सूची जारी की है, जहां आमजन टीका लगवा सकेंगे. यह सभी अस्पताल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत जहां पर आमजन 250 रुपये शुल्क देकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.

तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है. सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भी आज से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्टिफिकेट देकर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

वीडियो.

टीकाकरण बचाव के लिए बहुत जरूरी

तीसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाने आए वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि आज उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन लगाई है और वे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मौजूद हथियार वैक्सीनेशन को लगाने के लिए आगे आएं,और लोगो के बीच वैक्सीन को लेकर फैल रहे भ्रम पर ध्यांन न दें.

जिला में पांच स्थानों पर हो रहा तीसरे चरण का टीकाकरण

वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आज से तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण क्षेत्रीय अस्पताल के साथ-साथ पांच और जगह भी शुरू हो रहा है. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों जिन लोगों को कोई गंभीर बीमारी है. उन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रथम चरण में करीब 78% स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण: हिमाचल में 70 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में लगेगा टीका

Last Updated : Mar 1, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details