सोलनः शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब चोर घरों को छोड़ लोगों की आजीविका कमाने वाले साधनों पर भी हाथ साफ करने लगे हैं. ताजा मामला सोलन के सपरून बाईपास का है जहां चोरों ने दो रेहड़ियों से सामान चोरी फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार चोरों ने 3 रेहड़ियों का ताला तोड़ा था जबकि 2 रोहड़ियों पर अपना हाथ साफ किया है. इससे पहले भी चोर इन छोटे व्यापारियों को 2 बार शिकार बना चुके हैं. लेकिन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी एक बार फिर से चोरी का घटना सामने आई है.
सपरून बाइपास पर रेहड़ियों में हुई चोरी घटना का पता रेहड़ी मालिकों को तब लगा जब वे सुबह अपनी रेहड़ियां खोलने के लिए पहुंचे. रेहड़ी लगाने वाले अजय ने बताया कि उसकी रेहड़ी के ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित ने बताया कि उसकी रेहड़ी से कोई सामान चोरी नहीं हुआ जबकि 2 अन्य रेहड़ियों में से सिगरेट व बीड़ी सहित अन्य सामान चुराया गया है.
ये भी पढ़ें - शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका, केवल साक्षात्कार को आधार पर भरे जाएंगे विश्वविद्यालय के रिक्त पद
रेहड़ी लगाने वालों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.