हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़: मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - Solan latest news

बीबीएन में दतोंवाल स्थित मंदिर में चोरी की वारदात हुई है. पुजारी सुशील शर्मा ने बताया 15 फरवरी को मंदिर आने पर घटना की जानकारी हुई. मंदिर कमेटी के सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस थाना नालागढ़ को शिकायत दी गई और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 16, 2021, 10:47 PM IST

नालागढ़:औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में दतोंवाल स्थित मंदिर में चोरी की वारदात हुई है. इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के कारण बीबीएन क्षेत्र के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं.

2 नकाबपोश बदमाश मंदिर में रखे 3 दान पात्रों को तोड़ कर नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है. चोर औजारों की मदद से दानपात्र के ताले तोड़कर कैश निकाल लेते हैं और फिर मंदिर के भीतर लगी अलमारियों व अन्य समान को खोल कर बिखेर देते हैं. उसके बाद मंदिर में रखे समान और कैश को लेकर फरार हो जाते हैं.

वीडियो

चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई

पुजारी सुशील शर्मा ने बताया 15 फरवरी को मंदिर आने पर घटना की जानकारी हुई. मंदिर कमेटी के सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस थाना नालागढ़ को शिकायत दी गई और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ेंः-दुबई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शाहपुर ITI में इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details