सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ स्वारघाट रोड पर ब्राह्मण माजरा गांव में मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी.
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक नरता सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. सुबह उन्हें उनके पड़ोसी ने फोन पर बताया की उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद नरता सिंह तुरंत अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंच गए.