हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी

ब्राह्मण माजरा गांव में मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन ढाई लाख के आसपास का सामान चोरी हुआ है.

nalaghar mobile shop theft
मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी

By

Published : Feb 4, 2020, 7:12 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ स्वारघाट रोड पर ब्राह्मण माजरा गांव में मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी.

जानकारी देते हुए दुकान के मालिक नरता सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. सुबह उन्हें उनके पड़ोसी ने फोन पर बताया की उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद नरता सिंह तुरंत अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंच गए.

वीडियो.

नरता सिंह ने बताया कि जब उन्होंने दुकान में जाकर देखा तो तकरीबन ढाई लाख के आसपास का सामान चोरी हुआ था. जिस पर उन्होंने नालागढ़ पुलिस को सूचना दी. नालागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details