बद्दी/सोलन: राष्ट्रीय मार्ग बद्दी-पिंजौर पर स्थित गुरुनानक मोटर का शटर तोड़ कर लाखों रुपये के नए छोटे व बड़े टायर उड़ा ले गए चोर. शातिरों ने चोरी करने से पहले दुकान के बाहर परदा लगाया और सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़कर सभी सबूत मिटा दिए. सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर आई और जांच शुरू कर दी है.
करीब 70 टायर गायब
राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गुरुनानक मोटर के प्रबंधक सुनील ने बताया कि उन्होंने वीरवार को देर शाम आठ बजे अपने दुकान को बंद किया. सुबह जब सफाईकर्मी आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ देख कर उसने सूचना दी. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो दुकान से छोटे व बड़े करीब 70 टायर गायब थे.
दो बार पहले भी हो चुकी है चोरी
चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान के आगे गाड़ी लगा कर टायर उसमें भर लिए. चोर इतने शातिर निकले की अपने सारे सबूत मिटाने के लिए पहले ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ही उठा कर ले गए. जिससे चोरी का पता न चल पाए. चोरी किए टायरों की कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच आंकी गई है. दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी उसकी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है. एक बार साल 2011 और दसरी बार 2017 में चोरी हुई थी.
डीएसपी नवदीप सिंह ने की मामले की पुष्टि
दुकानदार ने इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और शटर व टूटे हुए ताला को देखा और दुकान का मौका मुआयना किया. डीएसपी नवदीप सिंह ने चोरी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरों की तालाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम