सोलन:शुक्रवार को सोलन शहर के कोटलानाला में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है. दरअसल सोलन नगर निगम के कर्मचारी निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही आग जलाते हुए नजर आए. इसे लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन इस तरीके से गाड़ी में ही कूड़ा जलाना कहीं ना कहीं किसी बड़े हादसे को भी न्यौता दे सकता था. हालांकि जिस तरीके से निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़े की गाड़ी में ही आग जलाकर कूड़ा जलाया जा रहा था वो नियमों के खिलाफ है.
वहीं, जब इस बारे में नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है. अगर इस तरह का वाक्या सचमुच में पेश आया है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कूड़े को उठाकर इसे डंपिंग साइट पर ही फेंका जाता है लेकिन कूड़ा जलाया नहीं जा सकता क्योंकि यह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के खिलाफ है. ऐसे में यदि यह शिकायत सही पाई जाती है तो इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उनकी टीम को मौके पर छानबीन के लिए भेजा जा रहा है और उक्त निगम के कर्मचारियों से बात की जा रही है.