हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में नहीं दिखा भारत बंद का असर, कारोबारियों ने दुकानें पहले की तरह खुली रखीं - farmers protest himachal news

सोलन के बाजारों में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. हिमाचल पथ परिवहन निगम और प्राइवेट बसें भी सड़कों पर दौड़ रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु तक ही बसों की आवाजाही और वहां से ही बसों की वापसी हो रही है.

भारत बंद
भारत बंद

By

Published : Dec 8, 2020, 11:34 AM IST

सोलन:हिमाचल में भारत बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है. सोलन के बाजारों में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. सोलन शहर के बाजारों में पहले की तरह ही दुकानें खुली हैं. डेली नीड्स कि सभी चीजों की दुकानों पर मौजूद हैं और आम दिनों की तरह ही सामानों की सप्लाई हुई है. अखबार, दूध, दही, ब्रेड की भी रेगुलर सप्लाई देखी गई.

खुले बाजार

सड़कों पर दौड़ रही बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम और प्राइवेट बसें भी सड़कों पर दौड़ रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु तक ही बसों की आवाजाही और वहां से ही बसों की वापसी हो रही है.

बाजार में चहल पहल

सीटू और किसान सभा करेगी प्रदर्शन

सोलन में सीटू और किसान सभा जिला के सोलन, परवाणु और दालड़ाघाट में प्रदर्शन करने वाली है. किसान सभा और सीटू का कहना है कि कृषि कानून अगर केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तो हिमाचल के और भी किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

वीडियो

पढ़ें:भारत बंद: शिमला में कांग्रेस और वाम दल करेगी प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details