हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 सालों में जयराम सरकार ने राजनीति छोड़ विकास की तरफ दिया है ध्यान: रामलाल मार्कंडा - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामलाल मार्कंडा ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार बिना भेदभाव के बिना राजनीति किए प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष बेफिजूल के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जनता के बीच अपनी आवाज उठाती है.

कैबिनेट मंत्री रामलाल रामलाल मार्कंडा
फोटो

By

Published : Dec 19, 2020, 5:26 PM IST

सोलन:प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामलाल मार्कंडा आज सोलन दौरे पर थे इस मौके पर मंत्री रामलाल मार्कंडा ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार बिना भेदभाव के बिना राजनीति किए प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम के कुशल नेतृत्व में अप्पर हिमाचल औऱ लोवर हिमाचल की धारणा को छोड़कर हर क्षेत्र का विकास किया है.

प्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा सर्वांगीण विकास
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां उनके दल का विधायक भी नहीं है उस क्षेत्र का भी प्रदेश सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के 3 सालों का कार्य अगर इतिहास के किसी भी कार्यकाल से जोड़कर देखा जाए तो इन 3 सालों का महत्व प्रदेश के विकास में बहुत है.

वीडियो

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडा ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष है ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो भारतवर्ष में कोई नेतृत्व है और ना ही प्रदेश में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष बेफिजूल के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जनता के बीच अपनी आवाज उठाती है.

बता दें कि प्रदेश सरकार को 27 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. एक ओर जहां सरकार 3 वर्ष के कार्यकाल को जश्न के रूप में मनाने वाली है, वहीं कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि सरकार के 3 साल भ्रष्टाचार और घोटालों भरे रहे हैं.

ये भी पढे़ं-ITI में जल्द शुरू होंगे नए ट्रेड, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार: रामलाल मार्कंडेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details