बद्दी/सोलन: जिला के औधोगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार को लक्कड़ डिपो पेट्रोल पंप के पास ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी करके अवैध रुप से चल रहे रॉय मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की. टीम ने क्लीनिक में रखी सारी दवाइयों को सील कर दिया है.
ड्रग विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर अविलाश चावला के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक में रखी दवाईयों को सील किया.
ड्रग इंस्पेक्टर अविलाश चावला ने बताया कि क्लीनिक में शेड्यूल एच व शेड्यूल एक के तहत बैन की गई दवाइयों का प्रयोग हो रहा था और उक्त डॉक्टर के पास किसी प्रकार का स्वास्थ्य संबधी डिग्री या डिप्लोमा नहीं था. जिससे उसके खिलाफ बिना प्रमाण पत्र के अवैध रूप से दवाइयां बेचने का मामला भी दर्ज किया गया है.