सोलन:जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष पद का चुनाव शनिवार को काफी गर्मा गर्मी में संपन्न हो गया. पार्षद तरसेम चौधरी नगर परिषद बद्दी के नए अध्यक्ष बने. नतीजे के दौरान कांग्रेस को 5 और भाजपा को 4 वोट पड़े और तरसेम चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया. कांग्रेस की ओर से विधायक राम कुमार ने भी वोट डाली, जो कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी साबित हुई. क्योंकि हॉल में कुल 8 पार्षद थे, जिसमें 4 भाजपा और 4 कांग्रेस के थे. ऐसे में विधायक की वोट निर्णायक साबित हुई और नगर परिषद में कांग्रेस की जीत का परचम लहराया.
नगर परिषद बद्दी चुनाव में कांग्रेस की जीत शनिवार सुबह से ही नगर परिषद के प्रांगण में भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. भाजपा के सभी पार्षद नगर परिषद बद्दी के हाल में पहुंच गए, लेकिन काफी इंतजार करने के बाद कांग्रेस विधायक व सीपीएस रामकुमार कांग्रेस समर्थित पार्षदों को लेकर नगर परिषद हॉल में दाखिल हुए. चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई. दोपहर 12:30 बजे नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष जस्सी राम नगर परिषद हॉल में पहुंचे और साथ के साथ ही वापस भी चले गए. क्योंकि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी और वह लेट थे, जिस पर उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया.
नतीजे के दौरान कांग्रेस को 5 और भाजपा को 4 वोट पड़े. जिसके बाद तरसेम चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया. कांग्रेस विधायक राम कुमार ने भी वोट दिया, जिसकी बदौलत कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया. राम कुमार का वोट कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी साबित हुआ. क्योंकि हॉल में 4 भाजपा और 4 कांग्रेस के पार्षद मौजूद थे. ऐसे में विधायक की वोट निर्णायक साबित हुई और जिसने नगर परिषद में कांग्रेस की जीत का परचम लहराया.
तरसेम चौधरी बने नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और नगर परिषद में भी कांग्रेस का परचम लहराने के बाद विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी. बद्दी के जितने भी रुके हुए कार्य हैं, वह शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे. इस दौरान विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा प्रदेश में जबसे व्यवस्था परिवर्तन हुआ है. तब से कांग्रेस की लहर हिमाचल प्रदेश में चली हुई है. उसी के नतीजे पर आज नगर परिषद बद्दी पर भी कांग्रेस का कब्जा हो चुका है. उन्होंने कहा 5 साल से जो धांधली नगर परिषद बद्दी में हो रही थी और जो कारनामे यहां पर किए जा रहे थे, उस पर गहनता से जांच की जाएगी. विकास के लिए नगर परिषद बद्दी काम करेगा.
ये भी पढ़ें:Himachal Apple Controversy: सेब खरीद को लेकर सीएम और मंत्री का अलग-अलग बयान, किसान और बागवानों में कंफ्यूजन!