सोलन: नगर निगम सोलन शहर में पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए लगातार कार्य कर रहा है और इसके लिए बजट भी जारी किया गया है. कुछ दिनों पहले शहर के माल रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क में निगम द्वारा नए झूले लगाए गए थे जिस पर निगम ने कहा था कि अब यहां पर बच्चों को सुविधा मिलने वाली है, लेकिन रविवार को इन झूलों को बच्चों के खेलने के लिए खोला गया और एक दिन में ही यह झूले टूटते हुए नजर आए हैं.
झूले लगाए, लेकिन रखरखाव का नहीं रखा जा रहा ध्यान: हालांकि इसको लेकर नगर निगम के प्रतिनिधियों ने मौके का निरीक्षण भी किया है. वहीं, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जाहिर किया है. स्थानीय महिला ममता ने बताया है कि शहर के चिल्ड्रन पार्क में निगम ने नए झूले लगाए थे, लेकिन एक ही दिन में वह झूले टूट चुके हैं, कल वे शहर के चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के साथ गई थी. उन्होंने कहा कि पार्क में झूले लगाए तो गए है, लेकिन किसी भी तरह की देखरेख यहां पर नहीं की गई है. परिणाम यह है कि एक झूला टूट चुका है. उन्होंने कहा कि निगम को इस की ओर ध्यान देना चाहिए.
झूले की टूटी बेल्ट को लेकर कंपनी को बदलने के दिए गए हैं निर्देश: वहीं, जब इसको लेकर नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर उन्होंने खुद झूलों का निरीक्षण किया है जिसमें से एक झूला टूटा हुआ पाया गया है. उसकी बेल्ट निकल चुकी है और इसे ठीक करने के निर्देश संबंधित कंपनी को दिए गए हैं.