हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन नगर निगम द्वारा चिल्ड्रन पार्क में लगाया गया झूला एक ही दिन में टूटा, लोगों ने उठाए सवाल - चिल्ड्रन पार्क सोलन झूला न्यूज़

सोलन नगर निगम द्वारा चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए गए थे. वहीं, जब निगम द्वारा झूलों को बच्चों के लिए खोला तो पहले ही दिन एक झूला टूट गया. जिसको लेकर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Corporation Solan News
सोलन नगर निगम द्वारा चिल्ड्रन पार्क में लगाया गया झूला एक ही दिन में टूटा

By

Published : Mar 27, 2023, 4:49 PM IST

ममता, स्थानीय महिला.

सोलन: नगर निगम सोलन शहर में पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए लगातार कार्य कर रहा है और इसके लिए बजट भी जारी किया गया है. कुछ दिनों पहले शहर के माल रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क में निगम द्वारा नए झूले लगाए गए थे जिस पर निगम ने कहा था कि अब यहां पर बच्चों को सुविधा मिलने वाली है, लेकिन रविवार को इन झूलों को बच्चों के खेलने के लिए खोला गया और एक दिन में ही यह झूले टूटते हुए नजर आए हैं.

झूले लगाए, लेकिन रखरखाव का नहीं रखा जा रहा ध्यान: हालांकि इसको लेकर नगर निगम के प्रतिनिधियों ने मौके का निरीक्षण भी किया है. वहीं, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जाहिर किया है. स्थानीय महिला ममता ने बताया है कि शहर के चिल्ड्रन पार्क में निगम ने नए झूले लगाए थे, लेकिन एक ही दिन में वह झूले टूट चुके हैं, कल वे शहर के चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के साथ गई थी. उन्होंने कहा कि पार्क में झूले लगाए तो गए है, लेकिन किसी भी तरह की देखरेख यहां पर नहीं की गई है. परिणाम यह है कि एक झूला टूट चुका है. उन्होंने कहा कि निगम को इस की ओर ध्यान देना चाहिए.

झूले की टूटी बेल्ट को लेकर कंपनी को बदलने के दिए गए हैं निर्देश: वहीं, जब इसको लेकर नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर उन्होंने खुद झूलों का निरीक्षण किया है जिसमें से एक झूला टूटा हुआ पाया गया है. उसकी बेल्ट निकल चुकी है और इसे ठीक करने के निर्देश संबंधित कंपनी को दिए गए हैं.

झूलों को लेकर लगाए जाएंगे निर्देश बोर्ड: उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन पार्क में निर्देश बोर्ड भी झूलों को लेकर लगाए जाएंगे क्योंकि यह झूले 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि यहां पर बड़े बच्चे भी झूलते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में निगम के कर्मचारी भी समय-समय पर पार्क में इसको लेकर निगरानी रखेंगे.

साढ़े 5 लाख से पार्क में लगाए गए हैं नए झूले: बता दें कि सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में निगम द्वारा करीब साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से नए झूले स्थापित किए गए थे, लेकिन एक ही दिन में झूले के टूटने पर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ चुके हैं. हालांकि निगम ने संबंधित कंपनी को इसे बदलने के निर्देश जारी किए हैं लेकिन लोगों में इसको लेकर रोष है.

Read Also:बंजार में 4 मामलों में 12 हजार 854 अफीम के पौधे किए नष्ट, खेती करने वालों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details