हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले को मिलेगा बीजेपी का टिकट: सुरेश कश्यप - बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि आचार संहिता लगने के बाद भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है. जो भी कार्यकर्ता या उम्मीदवार सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे उन्हें भाजपा टिकट देने वाली है, सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस नेता बिना शर्त बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्हें टिकट देने को लेकर भी सुरेश कश्यप ने बड़ी बात कही है, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

सुरेश कश्यप
सुरेश कश्यप

By

Published : Oct 10, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 3:41 PM IST

सोलन : हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभीं राजनीतिक दल इन दिनों उम्मीदवारों पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी इस बार हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. हिमाचल बीजेपी का टिकट पर मंथन चल रहा है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने साफ किया है कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही टिकट मिलेगी और जिताऊ उम्मीदवार पर ही पार्टी दांव लगाएगी. (Suresh Kashyap on BJP Ticket distribution) (BJP in Himachal Election 2022)

सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस वाले चेहरों को मिलेगा टिकट- सुरेश कश्यप ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. पार्टी की तरफ से करवाए गए परफॉर्मेंस को टिकट देने का आधार होगा. इस सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस वाले चेहरों को ही बीजेपी टिकट देगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि सिर्फ जीतने वालों को टिकट दिया जाएगा और प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाएंगे. सुरेश कश्यप ने कहा कि जल्द ही बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. (BJP Ticket distribution in himachal) (Himachal assembly election 2022)

वीडियो.

बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं कांग्रेसी - दूसरे दलों से बीजेपी में आए नेताओं को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कई सवाल है. जिसपर सुरेश कश्यप ने साफ किया है कि जो भी नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वो बिना शर्त पार्टी के साथ आ रहे हैं. वो पीएम मोदी की नीतियों को देखते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को ही उनपर फैसला लेना है. सुरेश कश्यप के मुताबिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए नेताओं ने कहा है कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो निभाएंगे. इसलिये केंद्रीय नेतृत्व इन नेताओं पर जो भी फैसला लेगा वो सभी को मंजूर होगा.

बीजेपी का मिशन रिपीट-सुरेश कश्यप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से केंद्र में कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सीएम जयराम ठाकुर द्वारा योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा का मिशन रिपीट होना निश्चित है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं का अपनी पार्टी में दम घुटने लगा है ऐसे में यह सभी नेता भाजपा के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार है. (Himachal BJP Mission Repeat)

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में साल 1985 के बाद से कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं हो पाई है. इस बार बीजेपी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. इस साल हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकार रिपीट की है. उत्तराखंड में साल 2000 में राज्य बनने के बाद से और उत्तर प्रदेश में करीब 4 दशक से सरकार रिपीट नहीं हुई थी. लेकिन बीजेपी ने ये कर दिखाया है और बीजेपी अब यही दावा हिमाचल में भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी, 14 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के साथ सोलन रैली में कर सकती हैं शिरकत

Last Updated : Oct 10, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details