सोलन : हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभीं राजनीतिक दल इन दिनों उम्मीदवारों पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी इस बार हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. हिमाचल बीजेपी का टिकट पर मंथन चल रहा है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने साफ किया है कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही टिकट मिलेगी और जिताऊ उम्मीदवार पर ही पार्टी दांव लगाएगी. (Suresh Kashyap on BJP Ticket distribution) (BJP in Himachal Election 2022)
सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस वाले चेहरों को मिलेगा टिकट- सुरेश कश्यप ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. पार्टी की तरफ से करवाए गए परफॉर्मेंस को टिकट देने का आधार होगा. इस सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस वाले चेहरों को ही बीजेपी टिकट देगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि सिर्फ जीतने वालों को टिकट दिया जाएगा और प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाएंगे. सुरेश कश्यप ने कहा कि जल्द ही बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. (BJP Ticket distribution in himachal) (Himachal assembly election 2022)
बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं कांग्रेसी - दूसरे दलों से बीजेपी में आए नेताओं को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कई सवाल है. जिसपर सुरेश कश्यप ने साफ किया है कि जो भी नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वो बिना शर्त पार्टी के साथ आ रहे हैं. वो पीएम मोदी की नीतियों को देखते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को ही उनपर फैसला लेना है. सुरेश कश्यप के मुताबिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए नेताओं ने कहा है कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो निभाएंगे. इसलिये केंद्रीय नेतृत्व इन नेताओं पर जो भी फैसला लेगा वो सभी को मंजूर होगा.