सोलन: मतदान की तारीख नजदीक आता देख बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी सिलसिले में शिमला संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कसौली विधानसभा का दौरा कर जनसभा संबोधित किया. इस दौरान सुरेश कश्यप ने नुक्कड़ सभाओं में जनसंपर्क भी किया.
कसौली में सुरेश कश्यप ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- मोदी ने दुनिया में किया भारत का नाम - solan
सुरेश कश्यप ने कसौली में किया जनसभा को संबोधित. बोले- मोदी ने दुनिया में किया भारत का नाम.
सुरेश कश्यप के साथ इस जनसंपर्क में कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी मौजूद रहे. कसौली में जनसंपर्क के दौरान सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से कसौली विधानसभा के लोगों ने राजीव सैजल को मंत्री पद तक पहुंचाया है, उसी तरह वे उन्हें भी लोकसभा की सीट जीताकर विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित रूप से कसौली विधानसभा अपनी अहम भूमिका निभाएगा.
जनता से अपने हक में वोट मांगते हुए सुरेश कश्यप ने कहा मोदी ने पूरे भारत का दुनिया में नाम किया है. आज अगर भारत जाना जाता है तो मोदी के किए गए कामों के द्वारा जाना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर वे सांसद बनते हैं तो जमीनी स्तर पर कार्य किये जाएंगे और बीजेपी कांग्रेस की तरह घोषणापत्र में सिमटकर नहीं रहेगी.