हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच में मंत्री ने RM को लगाई लताड़, कहा- जिस अधिकारी को जवाब देना नहीं आता उसका यहां नहीं कोई काम - जनमंच कार्यक्रम सोलन

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोलन में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान बस के मुद्दे को लेकर मंत्री सोलन एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पर भड़क गए और उन्हें मंच के सामने से चले जाने को कह दिया.

जनमंच में मंत्री सुरेश भारद्वाज
जनमंच में मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Feb 14, 2021, 7:19 PM IST

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक पर भड़कते हुए मंच के सामने से चले जाने को कह दिया. इसके कारण सोलन निर्वाचन क्षेत्र के ममलीग में आयोजित जनमंच में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसर गया. मंत्री को गुस्से में देख वहां पर उपस्थित और अधिकारी भी घबरा गए क्योंकि कहीं उन्हें भी मंत्री के गुस्से का सामना न करना पड़े.

वीडियो

आरएम पर बरसे मंत्री सुरेश भारद्वाज

दरअसल शिमला ग्रामीण डिपो की बस जधाणा को नहीं आ रही थी क्योंकि यह मामला शिमला से जुड़ा हुआ था. इसलिए सोलन आरएम सही जबाव नहीं दे पा रहे थे. इस पर शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अगर आप जबाव देने के लिए सक्षम नहीं है तो यहां से चले जाइए. हालांकि आरएम ने मंत्री को आश्वासन दिया किया कि वे ग्रामीणों की इस समस्या का जल्द समाधान करेंगे. इसके बाद मंत्री का गुस्सा शांत हुआ और इसके बाद बसों से जुड़ी सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा भी हो गया.

जनमंच में मंत्री सुरेश भारद्वाज

प्रदेश में 10 जिलों में जनमंच आयोजित

बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी के तरह सोलन में मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम से जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की थी.

जनमंच में मंत्री सुरेश भारद्वाज

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details