सोलन:नालागढ़ उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत मंधाला के लोग पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. हालात ये हैं कि सेंकड़ों परिवार मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं. गांववासियों का कहना है कि वर्ष 2013 से प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही.
ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बरसात के शुरू होते ही घरों में मटमैला पानी आना शुरू हो गया है और इस स्कीम के साथ लोअर मंघाला, उपरला मंघाला, धोलर और धोलर मंजरी के तकरीबन तीन हजार के करीब ग्रामीण इसी स्कीम का पानी इस्तमाल करते हैं.
मंघाला पंचायत के प्रधान कुलतार सिंह मेहता ने बताया कि पंचायत द्वारा प्रशासन को हर बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया जाता है, जबकि पिछले वर्ष हुए जनमंच में भी इस मुद्दे को उठाया गया था. उसके बाद कई बार 1100 सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है. मगर उसके बावजूद भी प्रशासन वह सरकार द्वारा इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं कर रहा.