हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में बर्फबारी के बाद खिली धूप, खूबसूरती निहारने पहुंच रहे सैलानी - Solan latest news

एक बार फिर हिमाचल की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे देवभूमि की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. आज मौसम साफ होने से बर्फ से लदे पहाड़ चांदी की तरह चमक उठे. बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों का तांता लग गया है.

sunshine-after-snowfall-in-solan
फोटो

By

Published : Feb 5, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 4:58 PM IST

सोलनःबर्फबारी से एक बार फिर हिमाचल की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे बर्फबारी ने देवभूमि के नजारा में चार चांद लगा दिए. बर्फबारी को देखने के लिए प्रदेश के साथ साथ देश के सैलानियों का तांता लग गया है. ताजा बर्फबारी होने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों का तापमान लुढ़क गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 2 दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज को मौसम साफ गया है.

वीरवार रात को भी ऊंचाई वाले इलाकों के साथ साथ राजधानी शिमला के साथ लगते चायल, कसौली, सोलन में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं, आज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, खिली धूप में पहाड़ पर बिछी बर्फ चांदी की तरह चमक रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी को देखने के लिए बढ़ी पर्यटकों की तादाद

वहीं, प्रदेश में ताजा बर्फबारी को देखने के लिए बाहर से पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. पर्यटक प्रदेश में आकर बर्फबारी के बीच खेलकर बर्फ से ढके पहाड़ों को निहार रहे हैं.

फोटो.

पुलिस जवानों के साथ प्रशासन ने संभाला NH खोलने का मोर्चा

उधर, प्रशासन की ओर से बर्फबारी से बंद हुए यातायात रूटों के बहाल करने के प्रयास शुरू हो गए हैं. पुलिस जवान भी सुबह से एनएच को खोलने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं, एनएच विभाग की ओर से बर्फबारी को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी जा रही है.

फोटो.

25 रूट हुए प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में वर्ष के पहले हिमपात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग इस बर्फबारी का जहां लुत्फ उठा रहे है, वहीं परेशानियां भी झेलनी पड़ी है. वहीं, बर्फबारी के कारण सोलन डिपो के लगभग 25 रुट प्रभावित हुए बहाल क रने की कोशिश की जा रही हैं और दोपहर बाद तक इन रूटों के खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

फोटो.

ये भी पढ़ेंः-बर्फबारी के बीच ट्रेन का सफर, सड़क मार्ग बंद होने से सैलानी ट्रेन से पहुंचे कालका

Last Updated : Feb 5, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details