सोलनःबर्फबारी से एक बार फिर हिमाचल की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे बर्फबारी ने देवभूमि के नजारा में चार चांद लगा दिए. बर्फबारी को देखने के लिए प्रदेश के साथ साथ देश के सैलानियों का तांता लग गया है. ताजा बर्फबारी होने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों का तापमान लुढ़क गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 2 दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज को मौसम साफ गया है.
वीरवार रात को भी ऊंचाई वाले इलाकों के साथ साथ राजधानी शिमला के साथ लगते चायल, कसौली, सोलन में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं, आज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, खिली धूप में पहाड़ पर बिछी बर्फ चांदी की तरह चमक रही है.
बर्फबारी को देखने के लिए बढ़ी पर्यटकों की तादाद
वहीं, प्रदेश में ताजा बर्फबारी को देखने के लिए बाहर से पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. पर्यटक प्रदेश में आकर बर्फबारी के बीच खेलकर बर्फ से ढके पहाड़ों को निहार रहे हैं.