कसौली/सोलनःसोलन के एमएमयू अस्पताल में चिकित्सक ने कोरोना संक्रमित मरीज का ऑपरेशन कर एक मिसाल पेश की है. चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों को सर्वश्रेष्ठ उपचार देकर उनके जीवन को बचाया है. चिकित्सक की ओर से मरीजों का मनोबल बढ़ाने के बाद ऑपरेशन किया है. यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है और मरीज ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर है.
मरीज ट्यूमर से था ग्रसित
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले का कमलेश ट्यूमर से ग्रसित था. बीते कुछ दिनों से व्यक्ति की तबीयत अधिक खराब हो रही थी. यही नहीं व्यक्ति के पेशाब में खून बह रहा था और हालत दिन प्रतिदिन अस्थिर हो रही थी. इसको देखते हुए व्यक्ति का ऑपरेशन करना बहुत जरूरी हो गया था. वहीं, कमलेश कोरोना वायरस से भी संक्रमित था. ऐसे में चिकित्सकों ने गहन सोच विचार के बाद एमएमयू के यूरोलॉजी विभाग डॉ. विनोद चौहान ने कमलेश का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. इसके बाद चिकित्सकों ने व्यक्ति का हौसला बढ़ाकर ऑपरेशन के लिए तैयार किया और डॉ. विनोद चौहान व एनेस्थीसिया टीम ने इस मरीज का सफल ऑपरेशन किया है.