सोलन:प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की सोलन में स्थित प्रॉपर्टी अनीस विला लगातार चर्चाओं में हैं. सलमान रुश्दी की प्रॉपर्टी के केयरटेकर गोविंद सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि वो पिछले 25 साल से प्रॉपर्टी की देखभाल कर रहे हैं. वो इस प्रॉपर्टी को असली हकदार को ही देंगे, जबकि कुछ लोग उनसे जबर्दस्ती प्रॉपर्टी खाली करवा रहे हैं. (Salman Rushdie) (Anees Villa Solan)
गोविंद का कहना है कि सलमान रुश्दी और उनके मित्र विजय शंकर ने उनसे प्रॉपर्टी की देखभाल के लिए सैलरी और अन्य खर्चा देने की बात कही थी, 2012 तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन उसके बाद सैलरी कभी आती थी और कभी नहीं. साल 2018 के बाद उन्हें सैलरी नहीं आई हैं. अब कुछ लोग उन्हें यहां से निकाल रहे हैं. उनका कहना है कि उनका लंबा हिसाब किताब है. वह इस प्रॉपर्टी को सिर्फ असली मालिक सलमान रुश्दी को ही हैंडोवर करेंगे.
ये बोले गोविंद के वकील:वहीं, उनके वकील भी आज मौके पर पहुंचे उनके वकील विक्रांत चौहान ने कहा कि इस मामले में उन्हें कोर्ट से स्टे मिला है लेकिन दूसरा पक्ष इसे मानने को तैयार नहीं है. बीते 8 अक्टूबर को भी कुछ लोग यहां पर आए थे जो यहां के केयर टेकर गोविंद का सामान बाहर फेंकने लगे थे. इस पर कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं मामले पर स्टे दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब वे लोग कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में अब वो कोर्ट की अवहेलना का केस करेंगे.