सोलन: राज्य महिला आयोग ने महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को रोकने के लिए बद्दी में एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को महिलाओं से संबंधित शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने की सलह दी गई. कार्यशाला के दौरान घरेलू हिंसा अधिनियम और महिलाओं से संबंधित भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अन्य अपराधों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई.
पुलिस जिला मुख्यालय बद्दी के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला के दौरान जिला के अधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों से अपील की गई कि महिलाओं के प्रति अपराधों को निपटाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, जिससे समाज में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सके.