सोलन: किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुनपुरी ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान देवेंद्र कुनपुरी ने कहा कि 2022 तक देश के किसान कि आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने किसानों के लिए केंद्र से थोक में बजट जारी किया है.
जिस तरह से किसान अपने घर के सदस्यों का मोबाइल नंबर याद रखता है, उसी तरह से कृषि विभाग के एसएमएस और एडीओ का नंबर भी किसान याद रखें. उन्होंने कहा कि किसान कृषि विभाग से मिलकर या फोन करके कृषि योजनाओं को अपने घर द्वार तक प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना हिमाचल में पहली बार भाजपा सरकार ने शुरू की थी. 3 साल पहले शुरू की गई इस योजना से केवल सोलन जिला में ही 304 किसानों ने इसका लाभ प्राप्त कर लिया है. इस योजना पर 6 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं.