हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shoolini Mela Solan: शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में ये मशहूर गायक मचाएंगे धमाल

जिला सोलन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 23 जून से 25 जून तक आयोजित किया जा रहा है. मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा. इस बार की सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी, पहाड़ी समेत बॉलीवुड कलाकर धमाल मचाएंगे. (State Level Shoolini Mela 2023)

State Level Shoolini Mela 2023.
राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 2023.

By

Published : Jun 21, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 7:25 PM IST

शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकार फाइनल.

सोलन: राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 23 जून को शुरू होने जा रहा है. शूलिनी मेला 25 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मेले में सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा. शूलिनी मेले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है. जिला प्रशासन ने मेले के लिए कलाकार भी फाइनल कर लिए हैं. इस बार पंजाबी, पहाड़ी समेत बॉलीवुड कलाकर मेले में धमाल मचाएंगे.

पहली सांस्कृतिक संध्या में आएंगे जस्सी गिल: बुधवार को सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के कार्यक्रमों को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 23 जून को शुरू होग. सुबह 11:00 बजे मां शूलिनी की पूजा होगी. इसके बाद माता अपनी बहन से मिलने के लिए निकलेंगी. मेले के पहले दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे. शूलिनी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी कलाकार जस्सी गिल धमाल मचाएंगे.

बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर भी बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के दूसरे दिन कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. वहीं, रात को नाटी किंग कुलदीप शर्मा पहाड़ी गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि होंगे. मेले की अंतिम दिन स्टार नाइट आयोजित की जाएगी. स्टार नाइट में बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शूलिनी मेले में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे.

इतने बजट में कलाकरा हुए बुक:स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि तीनों सांस्कृतिक संध्याओं के स्टार कलाकरों के लिए कुल 25 लाख का बजट रखा गया है. जिसमें पंजाबी सिंगर जस्सी गिल को करीब 12 लाख, बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर को 12 लाख और नाटी किंग को सोलन के व्यक्ति द्वारा स्पोंसर्ड किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने इस दौरान मेले का टीजर भी लॉन्च किया और लोगों से अपील भी की है कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेला पुरातन संस्कृति को संजोए हुए है, ऐसे में इसको संजोए रखने में सब मेले में शामिल होकर अपना सहयोग दें.

ये भी पढ़ें:Shoolini Mela 2023: शूलिनी मेले में 500 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा, 8 DSP स्तर के अधिकारी रहेंगे मौजूद

Last Updated : Jun 21, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details