सोलन: जिला सोलन में 23 से 25 जून तक राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला मनाया जाएगा. इसे लेकर आज डीसी कार्यालय सोलन में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा कि अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. वहीं, इस बार राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की सबसे खास बात होगी की पहली बार मेले में विभिन्न महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता होगी.
'सरकारी व गैर-सरकारी संस्ठाओं से लिए जाएंगे सुझाव': डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला सोलन जिला के साथ-साथ सिरमौर और शिमला एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए भी विशेष स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि मेला इस वर्ष न केवल पारंपरिक रूप से और बेहतर हो अपितु इसका आयोजन भी पूर्ण रूप से सफल रहे. उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्ठाओं से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे.
'महिलाओं की भागीदारी पर अधिक बल':उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी पर बल दिया जाएगा. मेले में इस वर्ष पहली बार विभिन्न महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक ठोडो मैदान में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
'विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन': डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेला में नशा निवारण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अन्य समसामयिक विषयों के माध्यम से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले में नशा निवारण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता आदि जरुरी मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में जगह-जगह आयोजित किए जाने वाले भण्डारों के लिए एसडीएम सोलन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.
23 से 25 जून 2023 को मनाया जाएगा राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला 'सीसीटीवी कैमरे किए जाएंगे स्थापित': डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेला अवधि में कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए जिला पुलिस निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए मेला परिसर में हर जरुरी जगह पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी. उन्होंने मेले में लगाए जाने वाले झूलों इत्यादि की नियमित सुरक्षा और जांच करने के निर्देश भी दिए हैं.
'मेले में बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान': उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि मेला अवधि में भीड़ नियंत्रित का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए तैनात अधिकारी एवं पुलिस बल पहले से निर्धारित योजना पर काम करेंगे और लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. उन्होंने मेला अवधि में बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उचित सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मेले में आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पुख्ता कर लेने के निर्देश दिए.
'ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी सुचारू':उपायुक्त ने कहा कि मेला अवधि में रोगी वाहन इत्यादि के निकलने के लिए संपर्क मार्ग खुले रखे जाएं और चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी पूर्व की भांति तैनात रहेंगे. डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि श्वान प्रदर्शनी में श्वान मालिकों का पंजीकरण किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्प प्रदर्शनी में सोलन शहर के निवासियों को भाग लेने के लिए प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित किया जाए.
'हिमाचली कलाकारों को मेले में मिलेगा विशेष स्थान': डीसी सोलन ने कहा कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को यथोचित स्थान एवं सम्मान दिया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि मेले में साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा. खासकर मेले में भंडारों के आयोजन के बाद कूड़ा-कचरा एकत्र करने की व्यवस्था उचित ढंग से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मां शूलिनी के आशीर्वाद से मेला बिना किसी रुकावट के अच्छे से संपन्न होगा. बैठक में खेल-कूद, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, श्वान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका प्रकाशन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
ये भी पढें:Maa Shoolini Temple: सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी हैं शूलिनी मां, बघाट रियासत से जुड़ा है मंदिर का इतिहास