सोलन:27 दिसंबर यानी बीते कल रविवार को प्रदेश सरकार अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही थी. जिसमें वर्चुअल माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर भी जुड़े थे.
एक ओर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय सरकार के 3 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बता चुके थे वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के शुरू होते ही शायद सोलन मंडल के पदाधिकारी ऊब चुके थे.
भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया
इसी के चलते सोलन भाजपा मंडल के लोगों ने रक्षा मंत्री के भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया. वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने रक्षा मंत्री के भाषण को म्यूट करके नाटी डालने पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार 3 सालों से प्रदेश में नाटी ही डाल रही है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि कल जब सरकार के 3 साल पूरा होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनता को संबोधित कर रहे थे तो सोलन भाजपा मंडल के नेताओं को शायद उनकी बात सुननी चाहिए थी.