सोलनः स्टार कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. दरअसल पदमश्री अजय ठाकुर के विवाह की तिथि तय हो गई है. वह 10 अप्रैल को शादी के सात फेरे लेंगे. अजय ठाकुर की बारात सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के गांव जगतपुर गांव जाएगी. अजय का विवाह इसी गांव की संदीप राणा के साथ होगा.
परिणय सूत्र में बंधने जा रहे स्टार कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, इस दिन लेंगे सात फेरे - कबड्डी खिलाड़ी
परिणय सूत्र में बंधने जा रहे स्टार कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर. 10 अप्रैल को शादी के सात फेरे लेंगे.
बता दें कि हाल ही में 11 मार्च को अजय ठाकुर को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदमश्री सम्मान से भी नवाजा गया है. अजय ठाकुर वर्तमान में बिलासपुर में डीएसपी के पद पर तैनात है. अजय ठाकुर के करियर को प्रो-कबड्डी से नई उड़ान मिली. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में अजय ने दमदार प्रदर्शन किया था. अजय ने विश्व कप में न केवल बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम किया, बल्कि टीम को विजेता भी बनवाया. जानकारी के अनुसार अजय ठाकुर ने विवाह समारोह के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई नामी हस्तियों को शादी का निमंत्रण दिया है.