बीबीएन/सोलन: केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (central research institute) की सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी कसौली (Central Drugs Laboratory) दिन रात स्वदेशी और विदेशी कोरोना वैक्सीन की दिन रात जांच कर रही है. कोविड की दूसरी लहर के बाद अब फिर कोविड वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है.
रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी (sputnik v) के प्रयोग को सीडीएल कसौली ने ग्रीन टिक दे दिया है. आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकता है. हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब में स्पूतनिक वी का उत्पादन किया जा रहा है. सीडीएल कसौली में इन बैच की जांच की गई है.
तीन लाख डोज जारी
जांच के बाद सीडीएल कसौली ने बीते दिनों स्पूतनिक के बैच जारी कर दिए हैं. पहले चरण में सीडीएल कसौली ने रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी की तीन लाख डोज और दूसरी के 50 हजार डोज कंपनी को उपलब्ध करवा दिए हैं. अब दूसरी डोज के और बैच भी जांच के लिए सीडीएल कसौली पहुंचे हैं. लैब में इन बैच की जांच चल रही है. यह जानकारी सीडीएल कसौली ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है, ताकि पादर्शिता बनी रहे.