सोलन: कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. संकट के इस दौर में सोलन स्थित 108 कॉल सेंटर अहम भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन के शुरू होते ही 108 कॉल सेंटर पर दवाब बढ़ गया है. 108 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर पर हर सेकेंड फोन की घंटी घनघना रही है.
कोरोना महामारी से पहले प्रतिदिन 2500 फोन कॉल आती थी, लेकिन अब रोजाना 4500 फोन रोजना मदद के लिए सोलन में बनाए गए 108 कॉल सेंटर में आ रहे हैं. कोविड-19 के मरीजों अस्पताल या क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाने के लिए 108 कॉल सेंटर पूरा प्रोसेस फॉलो कर रहा है. हिमाचल प्रदेश के जीवीके ईएमआरआईए स्टेट हेड मेहूल सुकुमारन ने कोविड-19 के दौरान दिन-रात अपनी सेवाएं देने वाले 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का धन्यवाद किया है.