हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका से यूपी के लिए रवाना होगीं विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां, DC  सोलन ने दी जानकारी

उपायुक्त केसी चमन हरियाणा के पंचकूला जिला के कालका में प्रदेश से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के बारे में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन कालका से 22, 24, 26 और 28 मई को स्पेशल लेबर ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होंगी. यात्रियों को कालका रेलवे स्टेशन तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में पंहुचाया जाएगा.

Special labor trains
डीसी सोलन और डीसी पंचकूला ने सुविधाओं का लिया जायजा

By

Published : May 22, 2020, 8:48 AM IST

Updated : May 22, 2020, 10:08 AM IST

सोलन:उपायुक्त सोलन ने केसी चमन ने हरियाणा के पंचकूला जिला के कालका में प्रदेश से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में उपायुक्त पंचकूला, पुलिस अधीक्षक पंचकूला, पुलिस अधीक्षक बद्दी और सोलन सहित भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

यूपी के लोग आने वाले दिनों में जाएंगे घर:
केसी चमन ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले और कार्यरत अन्य राज्यों के व्यक्तियों के लिए रेलवे स्टेशन कालका से 22, 24, 26 और 28 मई को स्पेशल लेबर ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होंगी. इन यात्रियों को कालका रेलवे स्टेशन तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में पंहुचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन रेल गाड़ियों में जाने के लिए व्यक्ति को प्रदेश स्तर पर संबंधित नोडल अधिकरियों के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा.

भविष्य में नोडल अधिकारी से करवाना होगा पंजीकरण:
भविष्य में चलने वाली रेलगाड़ियों में जाने के लिए भी नोडल अधिकारियों के माध्यम से ही पंजीकरण करवाना होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस संबंध में हरियाणा सहित अन्य राज्यों के साथ पूरा समन्वय स्थापित करने का काम कर रहा है. डीसी सोलन ने जिला प्रशासन पंचकूला एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ इस संबंध में विभिन्न जानकारियां साझा की. उन्होंने रेलवे स्टेशन कालका का निरीक्षण कर विभिन्न प्रबंधों का जायजा भी लिया.

Last Updated : May 22, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details