हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली पहुंचे स्कैम 1992 के 'हर्षद मेहता' उर्फ प्रतीक गांधी, खास बातचीत में साझा किए अपने अनुभव

अभिनेता प्रतीक गांधी इन दिनों एक गाने की शूटिंग के लिए कसौली पहुंच हुए हैं. शूटिंग के साथ-साथ प्रतीक यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. खास बातचीत के दौरान प्रतीक गांधी ने कई उदाहरण देकर अपने जीवन की अब तक कि कहानी को संक्षिप्त रूप में समझाया. साथ ही अपने आने वाले प्रोजेक्टस के बारे में बताया.

By

Published : Feb 3, 2021, 10:05 PM IST

pratik gandhi
प्रतीक गांधी

कसौली/सोलन: कौन सा मौका कब आ आएगा, किसी को इस बारे पता नहीं है. हालांकि इस मौके की तैयारी पहले ही कर ली जाए तो कार्य का मजा ही कुछ और होता है. यह बात स्कैम 1992 वेब सीरीज से धमाल मचा देने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी कही.

दरअसल अभिनेता प्रतीक गांधी इन दिनों एक गाने की शूटिंग के लिए कसौली पहुंच हुए हैं. शूटिंग के साथ-साथ प्रतीक यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. यही नहीं अभिनेता प्रतीक गांधी हिमाचल के मौसम के दीवाने हो गए हैं.

खास बातचीत के दौरान प्रतीक गांधी ने कई उदाहरण देकर अपने जीवन की अब तक कि कहानी को संक्षिप्त रूप में समझाने की कोशिश की. प्रतीक गांधी ने बताया कि वह स्कूल समय से नाटक और थियेटर कर रहे हैं. वर्तमान में वह बॉलीबुड फिल्म में दिखने वाले है. अभिनेता हसी के जानेमाने द कपिल शर्मा शो में भी आ चुके हैं.

समझाया थियेटर व सिनेमा का अंतर

इस दौरान गुजराती व बॉलीवुड के अभिनेता प्रतीक ने कहा कि थियेटर व सिनेमा दोनों में काफी अंतर है. दोनों के चैलेंज अलग-अलग हैं. थियेटर में जहां आपको दर्शकों के सामने लाइव होकर अभिनय करना पड़ता है. वहीं, फिल्मों में इससे अलग है. थियेटर में रिटेक का मौका नहीं मिलता, जबकि फिल्मों में कई बार रिटेक का मौका मिल जाता है.

वीडियो.

गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे थे कसौली

टी-सीरीज कंपनी के गाने की शूटिंग के लिए पर्यटन नगरी कसौली पहुंचे प्रतीक गांधी गुजराती सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिसने अपने अभिनय के दम पर आज मायानगरी मुंबई में भी जगह बनाई है. प्रतीक गांधी अभी तक कई गुजराती फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा दो हिंदी फिल्में लवयात्री व मित्रों की हैं. इसके अलावा उनकी बॉलीवुड फिल्म रावण लीला जल्द ही प्रदर्शित होगी.

बचपन से एक ऐसा शौक जिसने बना दिया अभिनेता

प्रतीक गांधी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था. वह छोटी उम्र से ही थियेटर करते थे, जिससे उनके अभिनय में निखार आता रहा. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य शिक्षक रहे हैं और सभी शास्त्रीय संगीत से जुड़े हैं, जिससे कला की तरफ बचपन से ही झुकाव रहा है.

सीरीज स्कैम 1992 से मिला फेम

प्रतीक गांधी को सबसे ज्यादा पहचान बीते वर्ष प्रदर्शित हुई हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 से मिली. इसमें प्रतीक ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया. उनके अभिनय को बहुत सराहा गया है. प्रतीक ने बताया कि स्कैम 1992 की सफलता के बाद उन्हें कई फिल्मों व वेब सीरीज के ऑफर मिले.

मेहनत करते रहें, फल अपने आप मिलेगा

प्रतीक गांधी, अभिनय के क्षेत्र में आने वाले कलाकारों के लिए यही कहना चाहता हूं कि अपना काम मेहनत के साथ करते रहे. उन्होंने कहा कि कसौली पहली बार आया हूं, मुंबई से आकर यहां ठंड का अपना ही मजा है. कसौली बहुत ही शांत व सुंदर है, इसलिए भविष्य में भी यहां आता रहूंगा.

पढ़ें:आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details