हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठोडो मैदान में आयोजित होगा 72वां गणतंत्र दिवस समारोह, SP ने तैयारियों का लिया जायजा - सोलन में गणतंत्र दिवस

ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रूप में परेड पुलिस और होमगार्ड के जवान करेंगे.

republic day solan
ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 25, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:13 PM IST

सोलन: जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. ठोडो मैदान में पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने रिर्हसल की. कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार परेड सूक्ष्म रूप देखने को मिलेगा.

एसपी सोलन का ठोडो मैदान में निरीक्षण

सोलन के ठोडो मैदान में मंगलवार को होने वाली परेड की स्थितियों का जायजा लेने एसपी सोलन अभिषेक यादव पहुंचे. उन्होंने परेड कर रहे पुलिस और होमगार्ड के जवानों का निरीक्षण कर उन्हें निर्देश भी दिए.

वीडियो रिपोर्ट

परेड में 3 टुकड़ियां लेंगी भाग

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए परेड सूक्ष्म रूप में पुलिस और होमगार्ड के जवान करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार दो पुलिस जवानों की टुकड़ी, एक होमगार्ड जवानों की टुकड़ी के साथ होम गार्ड का बैंड भी साथ चलेगा. उन्होंने बताया कि इस बार सिर्फ 3 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

बता दें कि जिला में इस बार 72वां गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे. समारोह मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें सबसे पहले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

सोलन में हुए विकास की प्रदर्शनी

इस कार्यक्रम में मुख्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. वहीं, इस प्रदर्शनी में सोलन जिला में गत 50 वर्षो में हुए विकास की झलक भी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी, SP ने रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details