सोलन: जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. ठोडो मैदान में पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने रिर्हसल की. कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार परेड सूक्ष्म रूप देखने को मिलेगा.
एसपी सोलन का ठोडो मैदान में निरीक्षण
सोलन के ठोडो मैदान में मंगलवार को होने वाली परेड की स्थितियों का जायजा लेने एसपी सोलन अभिषेक यादव पहुंचे. उन्होंने परेड कर रहे पुलिस और होमगार्ड के जवानों का निरीक्षण कर उन्हें निर्देश भी दिए.
परेड में 3 टुकड़ियां लेंगी भाग
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए परेड सूक्ष्म रूप में पुलिस और होमगार्ड के जवान करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार दो पुलिस जवानों की टुकड़ी, एक होमगार्ड जवानों की टुकड़ी के साथ होम गार्ड का बैंड भी साथ चलेगा. उन्होंने बताया कि इस बार सिर्फ 3 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.