हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बेटे ने की पिता की हत्या, कहासुनी के बीच शराब की बोतल से किया वार

राजधानी शिमला के आंजी में एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी. दोनों के बीच कहासुनी हुई और इस बीच बेटे ने पिता के सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया. इस घटना में पिता की मौत हो गई. क्या है पूरा मामला जानें...

Son murdered his father in Shimla
Son murdered his father in Shimla

By

Published : Mar 21, 2023, 9:48 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. बेटे ने कहासुनी के दौरान शराब की बोतल से पिता पर हमला किया. जिससे उनकी मौत हो गई. मामला उपनगर विकासनगर के साथ लगते आंजी गांव का है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगामी कार्रवाई जारी है.

जानकारी के अनुसार थाना छोटा शिमला में आशा भाटिया ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने बेटे विजय से मिलने आंजी विकासनगर गई थी. जहां उसने देखा कि उसका बेटा विजय वहां लहूलुहान अवस्था में पड़ा है. वहां मौजूद अपने पोते नवप्रीत से जब आशा भाटिया ने पूछा तो नवप्रीत ने बताया कि उसने अपने पिता को मार दिया. ऐसे में दादी और आरोपी पोते के बीच में बहस होने लगी. और फिर आरोपी नवप्रीत ने अपनी दादी के सर पर भी प्रेशर कुक्कर से वार कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी नवप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी. मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी. मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी.

पुलिस के अनुसार बाप-बेटा में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैंथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय स्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुक्कर से उस पर वार कर दिया. इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी.

SP शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ IPC की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट, वाहनों की हो रही चैकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details