हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच में मंत्री की दो टुक, कहा- कार्यक्रम से नदारद रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल

कसौली में जनमंच के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कार्यक्रम से नदारद रहने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. आइए जानते हैं आखिर क्या है पुरा मामला.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल

By

Published : Nov 24, 2019, 8:07 PM IST

सोलन: जिला सोलन के कसौली में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कुछ अधिकारी जनमंच से नदारद दिखे. अधिकारियों के इस रवैये के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल का गुस्सा भी देखने को मिला.

कैबिनेट मंत्री डॉ राजीव सैजल ने जनमंच से नदारद रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी केवल सरकार के कामों को करने के लिए नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए भी है.

वीडियो रिपोर्ट.

राजीव सैजल ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का आयोजन लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निपटाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस तरीके की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जनमंच में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और एमडी जोगिन्द्रा बैंक और अन्य अधिकारियों के ना आने से मंत्री कुछ खफा नजर आ रहे थे. जनमंच में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और बैंक से सम्बंधित मामले आये थे, लेकिन अधिकारियों के ना होने पर लोगों की समस्याओं पर सही ढंग से कार्रवाई नहीं हो पाई.

ये भी पढ़े: मनाली में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, घाटी में मौसम फिर हुआ सुहाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details