महिला के हाथ से पैसा छीन भागा युवक सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक महिला से पैसे छीनकर भागने वाला आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया. मामला सोलन के मॉल रोड का है. जहां एटीएम से बाहर निकली महिला के हाथ से ₹5000 छीन कर एक युवक भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया. जिसके बाद आरोपी महिला के पैर पड़ने लगा और गिड़गिड़ाने लगा. जिसके बाद महिला के कहने पर लोगों ने उसे छोड़ दिया.
जानकारी अनुसार सोलन के मॉल रोड में एक महिला एटीएम से पैसे निकालने गई. इस दौरान पहले से एक युवक घात लगाकर बैठा हुआ था. महिला जैसे ही एटीएम से पैसे लेकर बाहर निकली तो आरोपी ने उसके हाथ सै पैसे लेकर भागने लगा. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया. महिला की शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया. थोड़ी देर में ही वहां लोगों का हुजूम लग गया.
इस दौरान आरोपी युवक महिला के सामने गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगने लगा. आरोपी ने कहा दीदी माफ कर दो, अब से दोबारा ऐसा नहीं करूंगा. प्लीज पुलिस को फोन मत करो मेरे करियर का सवाल है. अंकल से बोलो मुझे छोड़ दें. मैं आपके पैर पड़ता हूं. काफी देर तक इसी तरह युवक का माफी मांगने का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. कुछ देर के बाद महिला के कहने पर युवक को आगे से ऐसी हरकत न कहने की हिदायत देकर छोड़ा गया.
बता दें कि सोलन शहर में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही है. एटीएम से पैसे निकालना अब जोखिम भरा हो गया है. इससे पहले भी शहर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. तस्वीरों में आप देख सकते है किस तरह से पैसे छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा और उसके बाद युवक माफी मांगता नजर आ रहा है. लोगों ने पुलिस से कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार सोलन शहर में बढ़ती जा रही है, इसको लेकर शहर में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे युवकों पर नकेल कसी जाए.
ये भी पढ़ें:भाई-भाभी को गोलियों से भूनने वाले आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस से बचने को 26 दिनों तक बदलता रहा लोकेशन