हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन व्यापार मंडल कार्यकारिणी को उच्च न्यायालय से मिला न्याय: कुशल जेठी - सोलन व्यापार मंडल

व्यापार मंडल ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. यह सोलन का वही व्यापार मंडल है जिस की कार्यप्रणाली को सोलन एसडीम ने भंग कर दिया गया था, लेकिन आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने मीडिया को बयान जारी कर बताया कि उनके द्वारा न्यायालय से स्टे लिया गया है.

Solan trade board
सोलन व्यापार मंडल

By

Published : Oct 31, 2020, 2:32 PM IST

सोलन:जिला में व्यापार मंडल ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. यह सोलन का वही व्यापार मंडल है जिस की कार्यप्रणाली को सोलन एसडीएम ने भंग कर दिया गया था, लेकिन आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने मीडिया को बयान जारी कर बताया कि उनके द्वारा न्यायालय से स्टे लिया गया है.

कुशल जेठी ने कहा कि इस पर कोई फैसला आने तक वही सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहेंगे. साथ ही वह और उनकी टीम व्यापारियों के हितों के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ ऐसे नेताओं ने स्वयंभू की संज्ञा दी थी जो खुद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से आए हैं.

वीडियो

कुशल जेठी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह स्वयंभू नेता हैं. कोई चाटुकार नहीं है. इस तरह के आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके और फिर किसी और पर टिप्पणी करें.

कुशल जेठी ने कहा कि सोलन के प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए भ्रमित किया और उनकी कार्यकारिणी को भंग करवाया, लेकिन उन्हें उच्च न्यायालय से न्याय मिला है. उन्होंने कहा कि भंग की गई कार्यकारिणी पर से हाई कोर्ट से स्टे मिल चुका है. अब उनकी कार्यकारिणी आने वाले समय में व्यवसाय के हितों के लिए काम करेगी. साथ ही किसी भी तरह से व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details