सोलनःप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से अब सोलन के ठोडो मैदान में कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर खोला गया है जिसके चलते ठोड़ो मैदान में खिलाड़ी अब नहीं खेल सकते हैं. वहीं सोलन के ठोडो मैदान में प्रतिबंधित अवधि में कोई अगर खेलता और अन्य गतिविधि करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उपमंडलाधिकारी सोलन ने पुलिस को निर्देश जारी कर दिए है. साथ ही उन्होंने हिदायत भी दी है कि यदि कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए उठाया कदम
एसडीएम सोलन अजय यादव ने कहा कि सोलन के ठोडो ग्राउंड के साथ कोविड-19 जांच के लिए सेंटर खोला गया है और यहां कई लोग कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में यहां पर है खिलाड़ियों का खेलना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि ठोडो मैदान में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खेलने और अन्य किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि इस अवधि से पहले व बाद में यहां पर खिलाड़ी खेल सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा एहतिहाती कदम उठाए जा रहे हैं और उन कदमों का सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है.
बता दें कि ठोडो मैदान में वॉक इन कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सेंटर खोला गया है. इसके बाद से ठोडो मैदान में खिलाड़ियों के खेलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, खिलाड़ी इन नियमों का पालन कर रहे है या नहीं इस बारे प्रशासन लगातार जानकारी ले रहा है.