सोलन: जिला सोलन में बीते साल दिवाली के त्योहार के समय खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 110 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए थे. जिनमें से अब तक सिर्फ 27 सैंपलों की रिपोर्ट ही विभाग के पास पहुंची है. इस रिपोर्ट के अनुसार 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए गए हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है और विभाग द्वारा 30 दिनों के अंदर दुकानदारों से जबाव मांगा गया है.
खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन जिला के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि दिवाली फेस्टिवल के समय विभाग ने जिला भर से खाद्य पदार्थों, मिठाइयों के सैंपल समेत 110 सैंपल भरे थे. जिनकी रिपोर्ट फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के पास पहुंच रही है. विभाग के पास अभी तक सिर्फ 27 सैंपलों की रिपोर्ट ही आई है, जिनमें से 5 सैंपल तो फेल हो गए हैं. जबकि बाकि बचे सैंपलों की रिपोर्ट का आना अभी बाकी है.