हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Sexual Abuse Case: योग सिखाने के बहाने युवती का यौन शोषण, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार - solan crime news

शिमला से सोलन योग सीखने आई एक युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि योगा ग्रुप के एक युवक ने योग सिखाने के बहाने युवती का यौन शोषण किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Solan Sexual Abuse Case )

पुलिस थाना सोलन.
पुलिस थाना सोलन.

By

Published : Jun 21, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 6:45 PM IST

योग सिखाने के बहाने युवती का यौन शोषण

सोलन:आज जहां पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, सोलन में एक युवती को योग सिखाने के बहाने यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि सोलन में शिमला की एक युवती को योग सिखाने के बहाने एक युवक ने यौन शोषण किया. पीड़ित युवती की शिकायत पर सोलन पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.

मामले की जानकारी एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने दी. एएसपी ने बताया कि बीते मंगलवार देर शाम महिला थाना सोलन में शिमला जिला की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि सोलन शहर में एक योगा ग्रुप है. जिसके प्रशिक्षक मनोज कुमार उर्फ हैप्पी वर्मा ने योग सिखाने के बहाने उसके साथ यौन शोषण किया.

एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि सोलन पुलिस ने शिकायत कर्ता युवती की शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल योगा ग्रुप के युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

वहीं, शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह सोलन शहर के एक योगा ग्रुप में योग सीखती है. जहां पर एक युवक योगा सिखाता है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने योग सिखाने के बहाने उसे फिजिकली एब्यूज किया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

सोलन शहर में योग सीखने आई शिमला जिला की युवती के साथ योगा ग्रुप चला रहे युवक द्वारा यौन शोषण मामले में युवक को आज दो दिनों का रिमांड मिला है, कल युवक को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और योगा ग्रुप में रहने वाली अन्य लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है, फिलहाल युवक को दो दिनों का रिमांड मिला है.

ये भी पढ़ें:Dharamshala Sex Racket: धर्मशाला में गंदे धंधे का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़ी सेक्स रैकेट की सरगना, दो लड़कियां रेस्क्यू

Last Updated : Jun 21, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details