सोलन:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने आज से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम कर रही है. जिसमें हर जिले में कैबिनेट मंत्री दौरा करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसका समाधान करेंगे. इसी कड़ी में सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने ग्राम पंचायत नौणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना.
नौणी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री धनीराम शांडिल और प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखा. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम इसलिए शुरू किया गया है, ताकि लोगों की जन समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर ही हो सके. यह कार्यक्रम लोगों के लिए चलाए जा रहा है. उन्होंने कहा भले ही भाजपा इस कार्यक्रम को लेकर तंज कस रही हो, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार लगातार लोगों तक पहुंचने और लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए कार्य कर रही है.