सोलन: सोलन पीडब्ल्यूडी डिवीजन की 11 सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने 136 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि मंजूर की है. यह राशि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व नाबार्ड के तहत स्वीकृत की गई है. ये सभी सड़कें ग्रामीण इलाकों की हैं. लोक निर्माण विभाग अब इन सड़कों के वर्किंग एस्टीमेट को बनाने में जुटा है.
सुदृढ़ होगी सड़क सुविधा: इन सड़कों के निर्माण व पक्का करने का काम जल्द शुरू होने की संभावना है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अधिकारी इसके वर्किंग प्लान को बनाने में जुट गए हैं. पीडब्ल्यूडी सोलन के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने बताया की सोलन में जल्द ही नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण व इन्हें पक्का करने का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर कॉल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है. वहीं, इससे सड़कों की स्थिति भी बेहतर हो जाएगी. इसके बाद सोलन मंडल में अन्य विकास कार्य में भी तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.
PMGSY-नाबार्ड के तहत बनेगी सोलन की सड़कें PMGSY के तहत मंजूर राशि: जानकारी के मुताबिक सोलन जिले की वाकनाघाट से सुबाथू सड़क के लिए 22 करोड़ 16 लाख रुपए और डुमैहर गंबर पुल तक सड़क के लिए 10 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. जबकि पौघाट से प्लाह तक की सड़क के लिए 8 करोड़ 23 लाख रुपए, टिकरी से टणांजी सड़क निर्माण को लेकर 10 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई है. इसके साथ ही सोलन से धर्जा सड़क के लिए 43 करोड़ 31 लाख और चंबाघाट से श्लूमणा सड़क के लिए 14 करोड़ 61 लाख रुपए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में स्वीकृत हुए हैं.
नाबार्ड द्वारा जारी राशि: प्रदेश सरकार की सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही केंद्र सरकार ने यह राशि मंजूर की है. इसी प्रकार नाबार्ड से भी सोलन निर्वाचन क्षेत्र की कई सड़कों को 27 करोड़ 87 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है. इसमें कुल पांच सड़कें शामिल हैं. जिसमें सैंज से मालगा सड़क को पक्का करने के लिए 5 करोड़ 60 लाख और मालगा से कून सड़क के लिए 5 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई है. जबकि उपरला बडियावला से निचले बडियावला के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपए और श्मलेच से चिल्ला सड़क पर 5 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
ये भी पढे़ं:PMGSY : इस वर्ष 42 हजार किमी से अधिक बनेंगी ग्रामीण सड़कें, 788 ब्रिज से जुडेंगे गांव