सोलन: जिला में एक सनसनी खेज मामला पुलिस के सामने आया है जिसमें श्मशानघाट में पूजा की आड़ में तांत्रिक गुरु-चेले ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने धमखड़ी (कनाह) के रहने वाले कथित तांत्रिक ज्ञान प्रकाश (56) व चेले ज्ञान चंद (42) को गिरफ्तार कर लिया है.
छानबीन में पता चला है कि बेटे की बीमारी से परेशान महिला तांत्रिक के पास पहुंची थी. रविवार को तांत्रिक ने महिला को कहा कि श्मशानघाट में पूजा करवानी होगी, पीडि़ता को वहीं रुकने के लिए कहा गया. शाम के समय पूजा के बहाने आरोपी महिला को गाड़ी में बिठाकर सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के नारग लेकर पहुंच गया.