सोलनः जिला सोलन के माल रोड पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने पुराने बस स्टैंड और चिल्ड्रन पार्क के बाहर बेरिगेट्स लगाकर वाहन चालकों के कागजात चेक किए और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे गए.
सोलन में वाहन चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, रैश ड्राइविंग की मिल रही थी शिकायतें - नाकाबंदी कर हुड़दंगी वाहन चालकों के चालान
सोलन पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मालरोड पर हुड़दंग मचाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस को मालरोड़ पर रैश ड्राइविंग की कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी.
बता दें कि सोलन के माल रोड़ पर हर रोज शाम के 5.30 से 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है. आठ बजे के बाद माल रोड से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाती है. इसके बाद वाहन चालक तेज गति से माल रोड से होकर गुजरते हैं. वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सोलन पुलिस ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे हैं.
सोलन जिला के यातायात प्रभारी राकेश गुलेरिया ने बताया कि बुधवार रात को सोलन के माल रोड़ पर नाकाबंदी की गई थी और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. सोलन पुलिस को पिछले काफी दिनों से माल रोड़ पर रैश ड्राइविंग की शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते पुलिस देर रात नाकाबंदी कर हुड़दंगी वाहन चालकों के चालान काटे.