सोलन:नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए सोलन पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. दरअसल, सोलन जिले की पुलिस ने पिछले दो महीनों में दो बड़े चिट्टा तस्करों का गैंग भंडाफोड़ कर उनके 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार चिट्टे तस्करों के खिलाफ जिले में अभियान चलाए हुए हैं और इसमें बाहरी राज्यों में भी दबिश दी जा रही है.
दरअसल, एसपी गौरव सिंह ने कहा कि 19 सितंबर को सोलन पुलिस की टीम ने धर्मपुर में एक व्यक्ति अरुण उर्फ बब्बू के कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया था, इसके बाद उससे पूछताछ की गई और बाहरी राज्यों में उसे चिट्टे सप्लाई करने वाले 6 सप्लायरों को आईडेंटिफाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस की टीम ने एक दंपति को भी गिरफ्तार किया है जो कि असम के रहने वाले हैं. फिलहाल पिंजौर में रहते हैं. पुलिस ने दंपति से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया. वहीं, पुलिस ने 5 दिनों का पुलिस रिमांड लेकर इनसे पूछताछ की और उनके सप्लायर का पता लगाया.
SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस दम्पति के सप्लायर को दिल्ली में रहने वाले एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति के साथ सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि सोलन जिला में यह दम्पति नशे का कारोबार करके अच्छा मुनाफा कमाते है, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी अरुण उर्फ बब्बू के दूसरे सप्लायरों को भी सर्विलांस पर लिया और 20 सितंबर को तीन सप्लायरों जिसमें साहिल निहाल और सोनू थे. वह हरियाणा राज्य संबंध रखते थे और चिट्टे हीरोइन बेचने का अवैध धंधा कर रहे थे उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 35.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया.