सोलन: सोने के कारोबार में पैसा लगाने का झांसा देकर एक महिला पर 50 लाख की ठगी का आरोप लगा है. महिला ने व्यक्ति से दो किस्तों में यह राशि ली जो वापस नहीं लौटाई. बहरहाल, पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से शिकायत दी. इस आधार पर सोलन पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2020 को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 न्यायालय सोलन के आदेश पर पुलिस ने उक्त केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता अनिल शर्मा निवासी गांव जैंदी कटारा, डाकघर चाकली, जिला सोलन के कुमारहट्टी में रहता है. अनिल ने बताया कि वह विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याख्यान देता है और दवाइयों का विक्रेता है. कारोबार को लेकर वह हरीश कुमार नामक व्यक्ति से मिला जो दवाइयों का विक्रेता था.
हरीश कुमार ने 2013 में उसे गीता कश्यप से मिलवाया जो कई कंपनियों के लिए मार्केटिंग का काम करती थी. गीता कई बार शिकायतकर्ता से पैसे उधार लेती थी. 2019 में गीता ने शिकायतकर्ता को सोने के व्यापार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. अनिल ने गीता को करीब 50 लाख का ऋण दिया.