हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की कार्रवाई जारी, इस साल NDPS के 97 मामले दर्ज, 201 आरोपी गिरफ्तार - सोलन पुलिस ने तस्करी के नेटवर्क का किया भंडाफोड़

Solan Police Against Chitta Smuggler: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चिट्टे का व्यापार और नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोलन पुलिस ने इस साल 97 मामले NDPS के तहत दर्ज किए है. वहीं, 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Solan police registered 97 cases against NDPS
नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की कार्रवाई जारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:49 PM IST

सोलन एएसपी योगेश रोलटा का बयान

सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चिट्टा व्यापार करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए सोलन पुलिस बाहरी राज्यों में भी दबिश देकर नशा तस्करों को गिरफ्तार करके ला रही है. इस साल अब तक पुलिस ने एनडीपीएस के कुल 97 मामले दर्ज कर 201 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 56 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से है, उनको गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके अलावा 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी गिरफ्तार किए गए है. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है.

सोलन एएसपी योगेश रोलटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को सोलन जिले की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि शिमला से दो युवक चिट्टा खरीदने के लिए जिरकपुर गये थे और वो वहां से 6.17 ग्राम चिट्टा लेकर शिमला जा रहे थे, जिसके बाद स्पेशल टीम ने शिमला निवासी इन दोनों आरोपियों मेहुल शर्मा और अचल बरागटा को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सोलन सिटी चौकी में मामला दर्ज किया है.

एएसपी योगेश रोलटा ने बताया कि जांच में पता चला कि यह दोनों आरोपी पंजाब के एक चिट्टा तस्कर रोहित के चंगुल में फंसे हुए थे और लगातार उससे चिट्टा खरीदते आ रहे थे, इनका सप्लायर आरोपी रोहित मुकदमा दर्ज होने के बाद अंडरग्राउंड हो गया. वह अपने घर से फरार था और उसने अपने सारे मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके रखे थे. पुलिस टीम ने इस आरोपी रोहित सहगल को बीती रात पंजाब के मनीमाजरा से गिरफ्तार कर सोलन लाया हैं. यह आरोपी पिछले 7 सालों से हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को चिट्टा तस्करी कर रहा है.

एएसपी योगेश ने बताया कि चिट्टे की सप्लाई बंद होने से अब युवा कैप्सूल के नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, ऐसे में इसको लेकर भी पुलिस धरपकड़ कर रही है. इसको लेकर ड्रग विभाग के साथ मिलकर सोलन पुलिस कार्रवाई कर रही है. एएसपी ने लोगों से भी आग्रह करते हुए कहा है कि यदि उन्हें नशे का सेवन या नशा तस्करों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो उसकी सुचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें:चिट्टे के साथ पकड़ा गया अफ्रीकी नागरिक पुलिस रिमांड पर, नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी कुल्लू पुलिस

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details