सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चिट्टा व्यापार करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए सोलन पुलिस बाहरी राज्यों में भी दबिश देकर नशा तस्करों को गिरफ्तार करके ला रही है. इस साल अब तक पुलिस ने एनडीपीएस के कुल 97 मामले दर्ज कर 201 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 56 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से है, उनको गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके अलावा 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी गिरफ्तार किए गए है. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है.
सोलन एएसपी योगेश रोलटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को सोलन जिले की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि शिमला से दो युवक चिट्टा खरीदने के लिए जिरकपुर गये थे और वो वहां से 6.17 ग्राम चिट्टा लेकर शिमला जा रहे थे, जिसके बाद स्पेशल टीम ने शिमला निवासी इन दोनों आरोपियों मेहुल शर्मा और अचल बरागटा को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सोलन सिटी चौकी में मामला दर्ज किया है.